नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अलग-अलग गांव मे मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट मे आठ लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद परिजनो ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अलग-अलग गांव मे बच्चो को लेकर व रास्ते नाली व सडक को लेकर हुए विवाद मे नजीराबाद निवासी मोहम्द अजमल (21) पुत्र डाक्टर जमील को पड़ोसियों ने बच्चो के विवाद मे पीटकर घायल कर दिया। छताई कला गांव मे मामूली विवाद को लेकर अन्नू (22) पुत्री अच्छेलाल व मोनू (26) पुत्र राजेश को दबंगो ने पीटकर घायल कर दिया। सुरिश गांव मे रास्ते को लेकर हुए विवाद मे पट्टीदारों न गुड्डू वि·ाकर्मा(28)पुत्र रामकरन व लक्ष्मी वि·ाकर्मा (25) पत्नी गुड्डू वि·ाकर्मा को पीटकर घायल कर दिया। वहीं पट्टीचकेसर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पट्टिदारो ने अली रजा (28) पुत्र शाह मोहम्मद अख्तरूल निशा (40) पत्नी मोहम्मद रईश लैलतुन निशा(62)पत्नी शाम मोहम्मद को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vGHiRS
0 Comments