नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: जौनपुर जिले के केराकत तहसील के रेहटी नेवादा जैसे प्रसिद्ध गांव में 28अगस्त ,1966को जन्में शैलेंद्र कुमार सिंह आज उस घाटकोपर हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक बने हैं जिसमें पढ़े हुए असंख्य छात्र भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का प्रमाण प्रस्तुत कर चुके हैं। गौरतलब हो कि शैलेंद्र कुमार सिंह एम.एस.सी , बी एड .हैं ।वे अपने पूरे जीवन मे हर परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।उनको देखकर ही लोग उनकी विद्वत्ता का अंदाजा लगा लेते हैं।वे गंभीर और स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर हिंदी विद्या प्रचार समिति घाटकोपर के सचिव शिक्षाविद् डॉ.राजेंद्र सिंह का आभार माना है।श्री सिंह के मुख्याध्यापक बनने पर पिछले दो दशक से गरीब एवं असहाय छात्रों की शिक्षा हेतु निरंतर प्रयत्नशील मुंबई के शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय,संदीप शारदा सिंह,नीरज कृपाशंकर सिंह ,राकेश सुदर्शन पाठक आदि शिक्षाविदों ने बधाई दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34apDFO
Tags
recent