Adsense

कोरोना पीड़ितों की सहायता ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैः प्रो. निर्मला | #NayaSaberaNetwork

कोरोना पीड़ितों की सहायता ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैः प्रो. निर्मला | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पूविवि में खुले कोविड-19 हेल्प डेस्क का कुलपति ने किया उद्घाटन
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया जिसके बाद कुलपति ने श्यामरथी देवी, अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मी शंकर, मोती लाल को मेडिकल किट, मास्क, सैनिटाइजर निःशुल्क प्रदान किया। बताया गया कि इस केंद्र पर निःशुल्क मेडिकल किट, सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर तथा अपातकालीन स्थिति के लिए 10 बेड आक्सीजन के साथ की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 4 बेड आक्सीजन के साथ आज से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विवि की अपने परिवार सहित गरीबों हेतु यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट, डाक्टर की प्रिस्क्रिप्शन, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विवि में इस व्यवस्था के संचालन हेतु पंजाब नेशनल बैंक में कोविड-19 राहत कोष के नाम से खाते की स्थापना की गई है जिसका खाता संख्या 4539000100052645 है। इस खाते में जो भी लोग अंशदान देना चाहे, स्वेच्छा से दे सकते हैं। कुलपति ने 20 हजार रूपये का चेक सहायक कुलसचिव वित्त दीपक सिंह को सौंपा। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव ने 10 हजार रूपए एवं सुशील प्रजापति ने 5 हजार रूपए का चेक राहत कोष में प्रदान किया। वहीं कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने 10 हजार, डा. समर बहादुर सिंह प्राचार्य टीडी पीजी कालेज ने 10 हजार, डा. विजय सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ ने 10 हजार, डा. आलोक सिंह सचिव खेलकूद परिषद ने 10 हजार, डा. के.एस. तोमर विशेष कार्याधिकारी कुलपति ने 5 हजार रुपए राहत कोष में अंशदान देने की घोषणा किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव क्रमशः अमृत लाल पटेल, अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, दीपक सिंह, चीफ प्राक्टर डा. संतोष कुमार, डा. विजय तिवारी, डा. मनोज वत्स, डा. अवधेश मौर्य, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, कपिल त्यागी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. पुनीत सिंह, वार्ड ब्वाय हरदेव राम आदि उपस्थित रहे।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eGJ8Ml

Post a Comment

0 Comments