नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में जिलाधिकारी जौनपुर को संबोधित ज्ञापन लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से मिला जिसमें प्रतिनिधि मण्डल की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि काफी लम्बे समय से कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा कोरोना लॉकडाउन के अंतर्गत दुकानों को बंद करने का जो निर्देश जारी हुआ उसका पूरी तरीके से हमारे व्यापारियों ने पालन किया। परन्तु अब व्यापारियों की माली हालत बद से बदतर हो गई है। जिससे व्यापारी मानसिक रूप से पीड़ित महसूस कर रहा है। जबकि पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या जो कि प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे है के आकड़ो के अनुसार लगभग दो सौ के अन्दर पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है और संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो चुकी है। वहीं नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू व जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि पहले कोरोना काल से लेकर अब तक लॉक डाउन के कारण व्यापारियों का काफी नुकसान हो चुका है बैंकों की ईएमआई रूक गई है, बिजली का बिल व दुकानों का किराया दुकानों को बंद कर देना पड़ रहा है। अगल बगल के जनपदों को देखा जाय तो वहां पर व्यापारियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा दुकानों को खोलने की छूट दी जा रही है, परन्तु जनपद जौनपुर एक ऐसा जनपद है जहां व्यापारियों को कोई सहूलियत नहीं दी जा रही है।
अत: समस्त व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर जिला प्रशासन व्यापारियों के प्रति लजिला रवैया नहीं अपनाता है तो व्यापार मण्डल आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oGUjbr
0 Comments