नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर। वि.ख. महाराजगंज स्थित ग्राम केवटली मंे एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर 2 वर्ष के बच्चे संग लगातार तीसरे दिन धरने पर बैठी है। प्रेमिका जमीरूल खातून का आरोप है की पड़ोस के एक युवक कमरु ल पुत्र समसुल वारिस ने 3 वर्ष से इनके साथ शारीरिक संबंध बनाया और इनको एक बच्चा भी पैदा हुआ। अब उसे लेकर इनके घर आई लेकिन प्रेमी के पिता ने घर में घुसने से मना कर दिया और अपने लड़के को घर से भगा दिया। पति का नाम शेख मुस्लिम अली था यह सब पड़ोस में रहते थे। प्रेमी पेशे से मौलवी है प्रेमिका के घर बच्चों को पढ़ाने जाता था धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गयी दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे उसके बाद इनको एक लड़का पैदा हुआ उसके बाद जमीरूल खातून अपने मायके पश्चिम बंगाल चली गई। प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका जिला मोदनीपुर,थाना दुर्गाचक, ग्राम भगवतोपुर बनारस तक आई उसके बाद प्रेमी अपने साथ घर लेकर आया आने के बाद उनके पिता ने घर में घुसने नहीं दिया। जबकि प्रेमी के पिता ने कहा था की तलाक लेकर आओ फिर दोनों की शादी करके घर में रहने देंगे। जब तलाक लेकर प्रेमिका घर आई तब सब कुछ उल्टा हो गया घर में घुसने से मना कर दिया गया और लड़के को ट्रक पर बैठा कर भगा दिया। पता लगने पर रात में सीओ व एसओ ओम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे न्याय दिलाने की बात कही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eq2LrK
Tags
recent