नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बाबा हरदेव सिंह ने मानवता से युक्त होकर जीवन जीने का ढंग सिखाया। यह उद्गार सत्गुरु माता सुदीक्षा ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के दिव्य जीवन एवं शिक्षाओं से प्रेरणा लेने हेतु वर्चुअल रूप में आयोजित समर्पण दिवस समागम में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह अपने नश्वर शरीर को त्याग करके निरंकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में समर्पण दिवस के रूप में बाबा हरदेव सिंह को समर्पित किया जाता है। इसी उपलक्ष में सद्गुरु माता सुदीक्षा ने निरंकारी जगत और प्रभु प्रेमियों से कहा कि जब हम बाबाजी की केवल मुस्कान को याद करते हैं तो कितनी ठंडक महसूस होती है। उन्होंने हमें सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई। उन्होंने कहा कि बाबा जी द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर सभी श्रद्धालु भक्त प्रतिपल उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं तथा उनका अनुसरण भी करते हैं। इस आशय की जानकारी उदय नारायण जायसवाल मीडिया सहायक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ybivqt
Tags
recent