नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। शाहगंज सोंधी विकास खंड के लपरी गांव मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से अब तक दो दर्जन लोगों के सांस फूलने तथा बुखार व पेट दर्द से मरने की खबर है। लेकिन जांच पड़ताल करने व बिमारी से जूझते लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है। बताया गया है कि15 अप्रैल पंचायत चुनाव के बाद से 14 मई तक कुल दो दर्जन से अधिक लोग सांस फूलने, बुखार व पेट में मरोड़ दर्द से मर चुके हैं। यह सिलसिला धीरे-धीरे चालू हैं। गांवों में आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को नहीं निभाया यदि इन सभी ने स्वास्थ्य विभाग को समय से जानकारियां दी होती तो शायद कुछ क ी जान को बचाया जा सकता था। संवाददाता खबर की पुष्टि के लिए जब गावं में गया तो मालूम हुआ कि रामबरन विन्द की की 45 वर्षीय पत्नी राम आंचल राजेन्द्र प्रसाद भगवान दास पलालू खां की पत्नी कादीर खां की पत्नी बृजलाल विन्द इरशाद अहमद रफीक कुरैशी बांकेलाल गुप्ता पूरनराम राम अचल राम शामिल है। मरने वालों में अधिकतर एक विशेष समुदाय वर्ग के अलावा दलित जाति के है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चुनाव के तीसरे दिन से लोगों के सांस फूलने तथा पेट में मरोड़ दर्द व बुखार के लक्षण थे और एक माह के अंन्दर औसतन हर रोज एक से दो लोगों की मौत हो जाती थी। कभी कभी तो यह आंकड़ा तीन तक पहुंच जाता था। इस संबंध में नवनिर्वाचित प्रधान इरशाद अहमद ने बताया कि गांव में मरने वालों की संख्या दो दर्जन से अधिक है। कोई भी जिम्मेदार इस संबंध में जानकारी लेने नही आया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tNgKMS
Tags
recent