नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मतगणना केन्द्र पर रविवार को अंदर से लेकर बाहर तक कोबिड-19 का कहीं भी पालन होता नहीं दिखा। वहां पर उपस्थित लोग एक दूसरे से सटे दिखाई पड़े। जबकि चुनाव आयोग व जिला प्रशासन का सोशलडिस्टेंसिंग के संबंध में सख्त निर्देश जारी किया गया था कि संबंधित जिम्मेदार इसका अनुपालन कराएं। किन्तु मौके पर ऐसा कुछ नही दिखाई पड़ा।सोशलडिस्टेंसिंग का खुलकर मजाक उड़ाया गया। यहां तक की अंदर बने नाश्ते की कैंटीन तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। स्वास्थ्य टीम भी मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर सिर्फ कोरम को पूरा किया। बड़े अधिकारियों का मतगणना स्थल पर आना जाना लगा रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वहां पर पुलिस की तैनाती भरपूर रही। फिर भी किसी का ध्यान सोशलडिस्टेंसिंग की तरफ न जाना विफलता का द्दोतक है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xJrOxB
0 Comments