नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में भाजपा नेता के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि एक वायरल वीडियो हुआ है जिसमें भाजपा नेता द्वारा जिला पंचायत सदस्य को पैसे की लालच देकर और पैसे की लालच से जो सदस्य नहीं मानेगा, उसे गांजा के फर्जी मुकदमें में बंद कराने की धमकी दी जा रही है। वहीं भाजपा नेता द्वारा विडियो मे कहा जा रहा है कि जिले के एक अधिकारी ने 10 कुंटल गांजा मंगा कर रख दिया है। यह वायरल वीडियो देख व सुनकर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिध अधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रही है, वह बहुत निंदनीय है। जिस तरह पंचायत चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, उसको भाजपा स्वीकार नहीं कर रही है, बल्कि शासन-प्रशासन के दबाव में पंचायतों का चुनाव कराना चाह रही है। चुनाव टालना भी इस साजिश का एक हिस्सा है। आज भाजपा नेताओं द्वारा जिस तरह वायरल वीडियो में सुना और देखा जा रहा है, उससे आभास हो रहा है कि चुनाव धन और प्रशासन के बल से लड़ने के लिए भाजपा सरकार तैयार है लेकिन हम समाजवादी लोग इनके गलत मंशा को सफल नहीं होने देंगे। इस ज्ञापन को हम चुनाव आयोग को भेजकर अवगत कराने का काम करेंगे। हमारी मांग है कि जो यह वीडियो वायरल हुआ है, उसको पूर्ण रूप से जांच कराकर उचित कार्यवाही करें जिससे होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव मे जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्भीक होकर अपना मत कर सके। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव के साथ श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, आशिफ शाह भी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uqtObu
Tags
recent