नया सबेरा नेटवर्क
दो गम्भीर रूप से घायल, प्रयागराज रेफर
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुपुर बाजार के निकट रविवार को शाम लगभग 5 बजे दो बाइकों की हुई टक्कर में रख बाइक के चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को हल्की चोटें ही आई है और दूसरी बाइक के चालक एवं पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई है उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बरजी कला गाँव निवासी अंकित सिंह 26 वर्ष पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह रविवार को शाम लगभग 5 बजे अपनी बाइक पर गाँव के ही नरेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह 30 वर्ष को पीछे बैठाकर कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर ही बाइकों समेत गिर गए जिससे अंकित सिंह की सिर में कही गम्भीर चोट लग जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और उनकी बाइक पर पीछे बैठे नरेन्द्र सिंह को पीछे गिरने से हल्की चोटें आई जबकि मीरगंज थानान्तर्गत कवियाचक निवासी दूसरी बाइक के चालक अवधेश पाण्डेय पुत्र लालमणि पाण्डेय 38 वर्ष तथा पीछे बैठे अनुज पाण्डेय 40 वर्ष पुत्र सुभाष पाण्डेय को गम्भीर चोटें आई। सूचना मिलने पर सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर गम्भीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनो की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक अंकित सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। अंकित के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अंकित के घर पत्नी के अलावा मात्र एक दो वर्ष की पुत्री है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yiVKRM
Tags
recent