नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने शासन व जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड संख्या 16 विकासखण्ड खुटहन में समाजवादी विचारधारा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को मतगणना के बाद लगभग 900 वोटों से विजय प्राप्त हुई थी लेकिन शासन और प्रशासन की मिलीभगत से एसडीएम व तहसीलदार शाहगंज ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी को चोरी से लगभग 300 वोटों से जिताने का काम किया है। मैं शासन प्रशासन को इस धांधली के बारे में अवगत कराया और लगातार जिलाधिकारी से वार्ता करता रहा। वे लगातार अस्वस्थ करते हुए कह रहे थे कि मैं फिर से रिकाउंटिंग कराऊंगा और सुबह से लगातार हमको गुमराह करते रह गये। बाद में पता चला कि भाजपा के प्रत्याशी को जीत का प्रमाण-पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान को तार-तार कर रहा है वह जनता देख रही है और जिस तरह वार्ड नंबर 16 विकासखण्ड खुटहन में शासन प्रशासन ने गलत तरीके से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम किया, समाजवादी पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन व न्यायालय तक लड़ने का काम करेगा। हम लोगों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
AD |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PPAlhp
Tags
recent