नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित आशीर्वाद हास्पिटल का 10वां वर्षगांठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार व डा. अंजू ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए केक काटकर मनाया। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी मरीजों को मास्क एवं सेनिटाइजर दिया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 175 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरित की गयी। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने अस्पताल निर्माण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बचपन से ही मुझे सेवार्थ कार्य करने में रूचि रहती थी। मेरी ऐसी रुचि को देखते हुए पूज्य पिता बैजनाथ प्रसाद जो कि अधिवक्ता होने के साथ सफल राजनीतिक के तौर पर जलालपुर के ब्लाक प्रमुख भी रहे इनके मार्गदर्शन से चिकित्सक बनने की प्रेरणा मिली। पिता की प्रेरणा से 9 जून 2011 को इस हास्पिटल की नींव रखी जिसने आपके समक्ष आज अपने सफलतम 10 वर्ष पूरे किये। जिन गरीब व असहाय मरीजों को महानगरों में मजबूरन खर्चीले इलाज प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। उन्हें आज यहां अच्छे से कम खर्च में बेहतरीन इलाज मिलता है। अब तक हजारों मरीजों के कूल्हों का सफल इलाज किया जा चुका है। स्वागत धर्मराज कन्नौजिया, सुनील कन्नौजिया ने किया। आभार स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजू ने व्यक्त किया। इस मौके पर डा. लालजी प्रसाद, डा. प्रमोद कुमार, मो. अजहर, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, गुंजन श्रीवास्तव, प्रदीप कन्नौजिया, विशाल, रमेश, अशोक, प्रेम यादव, रामप्यारे, संतोष कुमार कन्नौजिया, मनीष यादव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RH8W2h
Tags
recent