नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश सरकारों ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी है। उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि बच्चों की स्वास्थ्य तथा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच बच्चे तनावपूर्ण माहौल में रहने को विवश हैं। कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा का एक अतिरिक्त तनाव देना पूरी तरह से नाइंसाफी तथा उनके स्वास्थ तथा सुरक्षा को खतरे में डालने वाली बात होगी। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे लगातार ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व मूल्यांकन के आधार पर 12वीं के बच्चों को प्रमोट करने की आवश्यकता है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी साफ कह चुके हैं कि वह किसी भी दशा में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते। महाराष्ट्र सरकार को भी तत्काल 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा करनी चाहिए ताकि बच्चे और उनके अभिभावक तनाव मुक्त हो सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34LZ8Xw
0 Comments