Adsense

#Bhojiwood : गुंजन सिंह का पहला सावन गीत "बंद है मंदिरिया" हो रहा है लोकप्रिय

देवघर को बाबा नगरी भी कहा जाता है। सावन के महीने में यहां खूब रौनक छाई रहती है. श्रद्धालुओं की भारी संख्या देवघर में आती है. लेकिन पिछले साल कोरोना संकट की वजह से हर तरफ सन्नाटा छाया रहा. इस बार भी हालात बेहतर नहीं हैं, इसी सिचुएशन पर भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह एक सांग लेकर आए हैं जिसका नाम है "बंद है मंदिरिया"। यह गुंजन सिंह का पहला सावन गीत है। इस गीत में गुंजन सिंह के साथ गायिका शिल्पी राज स्वर में स्वर मिलाते हुए कहती हैं "देवघर जाऊंगी जरूर सावन में" गुंजन सिंह गाते हैं "बंद है मंदिरिया, राहिया में मारे है पुलिस, घरे में बनाईबे शिवलिंग, पूजा करबा कोठवा पे।"
गाना का लोकगीत वाला संगीत बड़ा आकर्षक है और सुनने में यह बेहद प्यारा लग रहा है।









गुंजन सिंह के इस बोलबम गीत को गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है। गुंजन सिंह व शिल्पी राज द्वारा गाए इस गीत को अमन अलबेला ने लिखा है जिसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। सावन गीत "बंद है मंदिरिया" का अभी केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो रिलीज किया जाएगा। कुछ ही घन्टे में गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं।







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SSH8Zb

Post a Comment

0 Comments