Adsense

#JaunpurLive : वर्सोवा में 1000 कामगारोंऔर नागरिकों को बाटी गई मुफ्त छतरी

#JaunpurLive : वर्सोवा में 1000 कामगारोंऔर नागरिकों को बाटी गई मुफ्त छतरी


मुंबई: मॉडेल टाऊन रेसिडेंटस वेल्फर  असोसिएशन की ओर से 1000 सफाई कामगारों तथा विभाग के रहवासियों को मुफ्त छतरी बांटी गई। कार्यक्रम का आयोजन मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता तथा वरसोवा विधानसभा समन्वयक देवेंद्र( बाळा) आंबेरकर ने किया।  कार्यक्रम में, के पश्चिम के सहायक मनपा आयुक्त विश्वास मोटे , वर्सोवा विधानसभा के संगठक शैलेश फणसे ,कोसमापोलिटन एज्युकेशन सोसायटी के महासचिव अजीत बालन,  वर्सोवा वेल्फर एज्युकेशन ट्रस्ट के विश्वस्त राजन चंडोक,राजेश शेट्ये उपविभागप्रमुख, सिद्धेश चाचे शाखाप्रमुख, मंडळ के पदाधिकारी राजु ढेरे अध्यक्ष,  संजीव(बिल्लू)कल्ले, अशोक मोरे, अनिल राऊत,विकी गुप्ता, जयवंत राऊत, कासीम अन्सारी, शौकत विरानी, संतोष  साटम, सूर्यकांत आंबेरकर, कृष्णा निर्गुण , महेंद्र सुर्वे,अंकुश पाटील , आशिष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments