Adsense

#JaunpurLive : आनलाइन ठगी : कार खरीदने में 40 हजार गंवाए

#JaunpurLive : आनलाइन ठगी : कार खरीदने में 40 हजार गंवाए


मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर: फेसबुक पर विज्ञापन देख पुरानी कार खरीदने के चक्कर में युवक 40 हजार रुपये गंवा बैठा। खाते में पैसा जमा कराने के बाद जालसाज उसे गालियां व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है।
सूत्रों के मुताबिक नगर के सिपाह कोईरान मोहल्ला निवासी मोहम्मद खुर्शीद ने फेसबुक पर कार की बिक्री का विज्ञापन देखा। उसे खरीदने का मन बनाकर नीचे लिखे नंबर पर संपर्क किया। जालसाज ने फेसबुक एकाउंट पर खुद को इंडियन आर्मी का अफसर होना दर्शाया था। फोन से बात होने पर उसने वाट्सएप पर संपर्क करने के लिए नंबर दिया। वाट्सएप काल पर 40 हजार रुपये में कार का सौदा तय हो गया। जालसाज के दिए बैंक एकाउंट नंबर में खुर्शीद ने पांच बार में 40 हजार रुपये जमा कर दिया। इसके बाद जालसाज ने और 17500 रुपये की मांग की तो खुर्शीद का माथा ठनका। उसने पहले कार देने को कहा। इस पर जालसाज गालियां व जान से मार डालने की धमकी देते हुए स्विच आफ कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments