सुइथाकलां,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव में शारदा सहायक नहर पर शुक्रवार शाम 6 बजे बाइक सवार बदमाश खेतासराय थानांतर्गत मनेछा गांव निवासी दीपू (24) पुत्र शंभूनाथ को गोली मारकर उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए।पीड़ित अपने रिश्तेदार के यहां पलिया जा रहा था। बरसात तथा सुनसान होने की वजह से पीड़ित मौके पर ही काफी देर तक कराहता रहा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 100 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ शाहगंज अंकित कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावर पुलिस की पकड़ में होगें।
0 Comments