Adsense

#JaunpurLive : कोरोना संक्रमण से शहीद हुए रेल कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

#JaunpurLive : कोरोना संक्रमण से शहीद हुए रेल कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

शाहगंज /जौनपुर । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में आने से काफी संख्या में रेल कर्मचारियों मौत हो गई थी। जिससे मर्माहत होकर सोमवार को नार्दन रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले स्थानीय रेलवे स्टेशन के रेल कर्मचारियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
नार्दन रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री अजय कुमार की अध्यक्षता में आहूत शोक सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि शहीद हुए रेल कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को 50 50 लाख  रुपए की बीमा राशि उनके परिवार को दी जाए। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव तुलसीराम यादव ने किया।
इस अवसर पर आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह प्रवीण कुमार सिंह संजय यादव पूजा कुमारी मनोज यादव रवि यादव लालता प्रसाद यादव अतुल यादव मुकेश गौड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments