#JaunpurLive : आकाशीय बिजली से युवक की मौत, दो झुलसे

खुटहन,जौनपुर । डिहिया गांव में रविवार की दोपहर गरज और चमक के साथ जमकर हुई बरसात में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। वहीं बगल बैठे बालक और बालिका झुलस गये। ग्रामीण एंबूलेंस से तीनो को अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बालक और बालिका खतरे से बाहर बताए जा रहे है। 
इसी गांव निवासी 32 वर्षीय छत्तर बिंद पुत्र बांकेलाल गांव मे रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता था। अभी वह अविवाहित था। रविवार को वह पेड़ पर चढ़ आम तोड़ रहा था। तभी आसमान मे छाये काले बादल से चमक और गरज के साथ बारिश होने लगी। भीगने से बचाव के लिए वह बगल नाटे गौतम के छप्पर में बैठ गया। उसी समय आसमान से गिरी बिजली की जद में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बगल बैठा नाटे गौतम का चार वर्षीय पुत्र भोंदू व नौ वर्षीय भतीजी शालू भी झुलस गयी। सभी घायलो को सीएससी लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने छत्तर बिंद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन शव को घर उठा ले गये।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534