#JaunpurLive : पत्रकार के भाई व व्यापारी नेता के उपर जनलेवा हमला



जान से मारने की नियत से चलाई तीन गोली, बाल बाल बचे
एक सप्ताह पूर्व हुआ था जमीनी 
मड़ियाहूं कोतवाली के बड़ी मस्जिद के पास  पत्रकार नसीम अहमद के भाई युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद अहमद हाशमी पर जान से मारने की नियत से लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी।संयोग अच्छा रहा कि गोली उन्हें नही लगी, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन कर रही है। हमले के पीछे एक सप्ताह पूर्व हुई जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मड़ियाहूं पुलिस की लापरवाही के कारण यह हमला हुआ है।एक सप्ताह हुए जमीनी विवाद के बाद पत्रकार द्वारा पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोतवाल ने इसे गंभीरता से नही लिया और न ही कोई कार्रवाई की।पुलिस कार्रवाई कर दी होती तो आज यह घटना न होती।पत्रकार का परिवार इस हमले से दहशत में है।
राशिद रात साढ़े 8 बजे के आसपास रोजाना की तरह नगर के कलकत्ता स्वीट हाउस पर मिठाई लेने जा रहे थे।बड़ी मस्जिद के पास चाय की दुकान पर आरोपी युवक बैठा था। इन्हें देखकर वह झगड़ा करने की नियत से कुछ बोल दिया।जिसपर दोनो में विवाद हुआ, आरोप है कि मोहल्ले का इश्तेखार अहमद उर्फ डब्बू ने जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी।राशिद उसकी मंशा भाप बचने के लिए दुकान के पीछे भाग निकले।आरोपी युवक ने उन्हें लक्ष्य कर एक के बाद एक तीन गोली चलायी लेकिन वह बाल बाल बच गये।गोली चलने की सूचना पर मौके पर परिजन पहुँच गये। बताया जाता हज की पत्रकार नसीम अहमद की
पुश्तैनी जमीन पर आरोपी द्वारा रास्त बना दिया गया और जो रास्ते की जमीन थी उसे वह अपने गेट के अंदर मिला लिया।इसी बात को लेकर एक सप्ताह पहले इसी जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद हुआ था,इसी बात को लेकर आज हमला हुआ।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534