#JaunpurLive : लायंस क्लब ने कोविड मरीजों के लिये तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर का किया शुभारंभ

#JaunpurLive : लायंस क्लब ने  कोविड मरीजों के लिये तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर का किया शुभारंभ


जौनपुर। लायंस क्लब मेन द्वारा कोविड मरीजों के लिये तीन और आक्सीजन कंसंट्रेटर जन सहायतार्थ शुरू किया गया। गुरूवार को ताड़तला स्थित नर्सिंग होम में कोविड नियम का पालन करते हुए आक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ किया गया। मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि होम आइसोलेशन कोविड मरीजों को यदि आक्सीजन की आवश्यकता है तो रोगी की नवीनतम आरटी-पीसीआर या सीटी स्कैन रिपोर्ट व डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन एवं लायंस मेन सदस्य के रिकमेंड पर 24 घंटे के लिये ये आक्सीजन मशीन निःशुल्क उपलब्ध है। डा. क्षितिज ने बताया कि मई माह में संस्था द्वारा एक आक्सीजन कंसंट्रेटर जन सहायतार्थ चलाया जा रहा था जिससे कई लोग लाभान्वित हुए। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों ने आपस में धनराशि एकत्र कर आक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों की सेवा हेतु मंगाया है। इस अवसर पर डा. मदन मोहन वर्मा, मदन गोपाल गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरमैन रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, संजय केडिया, राधेरमण जायसवाल आदि उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से दिनेश टण्डन, डा. वीएस उपाध्याय, डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, डा. संदीप मौर्य, शकील अहमद, विवेक सेठ मोनू, सीए राजेश राज गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप पाण्डेय, दिनेश निगम, अनिल वर्मा, नरेश सेठ आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534