बरसठी | बेख़ौफ़ बदमाशो के किए बरसठी थाना बना सुरक्षित पनाहगार ताजा मामला थाना क्षेत्र के बारीगाव स्तिथ पांडेयपुर के पास का है जहां बेख़ौफ़ बदमाशो ने मौसा के यहां जा रहे बाइक सवार युवक को रोककर पिटाई कर गंभीररूप से घायल कर देने का प्रकाश में आया है। घायलावस्था में युवक परिजनों संग थाने पहुचकर पुलिस को लिखित सूचना दिया है। बता दे पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव निवासी अंकित कुमार गौतम व उसका एक साथी अपनी बाइक से शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसा के यहां जा रहे थे, घायल युवक ने बताया कि एक सुपरस्पेलैंडर पर सवार चार की संख्या में बदमाश जंघई से ही पीछा कर रहे थे इसी दौरान पांडेयपुर गांव के पास बदमाशो ने आगे से घेराबंदी कर युवक को रोक लिया है। और जब तक कुछ समझ पाता तब तक लात-घुसो से मारपीट कर गंभीररूप से घायल कर सभी फरार हो गए किसी तरह पीड़ित युवक परिजनों को घटना के विषय सूचना देकर पुलिस के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है।