मुंबई: मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में चेती रामनगर ,जौनपुर से दोबारा प्रधान निर्वाचित गिरधारी यादव उर्फ पंडित का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, विशेष सलाहकार मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे तथा समाजसेवी गोविंद यादव उपस्थित रहे। गांव के विकास के प्रति पूरी तरह से सजग रहने वाले गिरधारी यादव ने पिछला चुनाव मात्र 22 वर्ष की उम्र में जीतकर जिले में एक रिकॉर्ड बनाया था। डॉ किशोर सिंह ने उम्मीद जताई कि गिरधारी यादव ,गांव के विकास तथा गांव की समरसता बनाए रखने के लिए समर्पित भावना से काम करते रहेंगे।
0 Comments