#JaunpurLive : जिलाधिकारी ने किया ग्राम सचिवालय का उद्घाटन

#JaunpurLive : जिलाधिकारी ने किया ग्राम सचिवालय का उद्घाटन


सुइथाकला । विकासखण्ड स्थित ईशापुर गांव में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के साथ सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया और उत्कृष्ट कार्य के लिए खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान,सचिव तथा समस्त ग्राम वासियों को बधाई दी। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा यह ग्राम सचिवालय जनपद का प्रथम हाई-टेक सचिवालय है,इसेआदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए जो भी आवश्यकता होगी,उसे प्राथमिकता पर पूरा  किया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया,साथ हीं  ग्रामीणों को बताया कि ग्राम सचिवालय में सचिव और लेखपाल की समय सारिणी के अनुरूप उपस्थिति दर्ज होगी,जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान व सरकारी सुविधाओं की जानकारी हो सकेगी। गांव के बच्चों के पठन पाठन हेतु पुस्तकालय तथा गांव में स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राम दरस यादव प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ला  एडीओ पंचायत अजय मिश्रा,सचिव हरेन्द्र प्रताप यादव,लेखपाल पंकज पटेल ग्राम प्रधान बल राम बिन्द,क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय बिन्द प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,सुरेन्द्र सिंह,समर बहादुर सिंह,सन्दीप श्रीवास्तव, पेशकार खां,रमाकान्त गौतम,राजेन्द्र पाण्डेय,कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव, छोटे लाल गौतम, पुरुषोत्तम गुप्ता समेत स्थानीय सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534