Adsense

#JaunpurLive : संदिग्ध अवस्था में मिला किशोरी का शव



बदलापुर जौनपुर,  स्थानीय थाना क्षेत्र के रैभानी पुर गांव में बुधवार सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर गड्ढे के पास किशोरी कीहत्या कर शव फेकने का मामला प्रकाश में आया है।  
 बताते चलें कि बदलापुर थाना में कार्यरत होम गार्ड दयारामप्रजापति उर्फ़ मोछू की नाबालिकपुत्री शिवानी (17वर्ष)अपने मकान के बरामदे में खानापीना खाकर सोयी हुयी थी।  रात्रि बारह बजे परिवार वाले चारपायी खाली देख किशोरी को खोजने लगे। काफी खोजबीन के पश्चात किशोरी का शव घर से पांचसौ मीटर दूर गड्ढे में पड़ा मिला।हत्या की खबर लगते ही पुलिस मौकेपर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।    पिता की तहरीर पर पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।इस घटना को लेकर दबी जुबान से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है

Post a Comment

0 Comments