सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव के पास मंगलवार अपराह्न 2-30 के लगभग मन्दिर के पुजारी का रुपयों से भरे टीन के डिब्बे की चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए वाञ्छित अभियुक्त को अवैध तमंचे व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार प्रान्त के नवादा जनपद के पकरी बरवां थाना क्षेत्र स्थित लीलो गांव निवासी दीप नारायण पाण्डेय टीन के डिब्बे में रूपये(सिक्के) रखकर सायकिल से जौनपुर जा रहा थे कि उक्त स्थान पर उसे चार युवक मिल गये और उसके साथ गांजा पीने के बाद रुपयों से भरा टीन गायब कर दिए। सिक्के से भरा टीन गायब देखकर पीड़ित हतप्रभ रह गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल मामले का पर्दाफाश करने मे जुट गए। प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में बुधवार को उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व राम नारायण गिरी तथा हेड कान्स्टेबल अतीक अहमद व कांस्टेबल विजय अग्रहरि तथा विजय सिंह के साथ चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त अरविंद कुमार दूबे उर्फ चाण्डाल पण्डित पुत्र देवी प्रसाद निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर को चोरी के 5450=00 रुपयों से भरे डिब्बे व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर स्थित इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने घटना में शामिल अन्य तीन लोगों में भिखनापुर गांव निवासी गोलू सिंह पुत्र सुभाष सिंह तथा पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी रतन पुत्र बल्ले व सोनू पुत्र गुटरू का नाम बताया। गिरफ्तार युवक के ऊपर स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमों पंजीकृत हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379/411 तथा 3/25आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments