Adsense

#JaunpurLive : तालाब में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

#JaunpurLive : तालाब में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत, परिजनों मे मचा कोहराम


शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी तीन बालक बुढुपुर गांव मे बने तालाब मे नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से डूबकर मौत हो गयी । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डूबने की सूचना परिजनों को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तालाब से निकालकर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तीनो किशोर को उपचार के लिए सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे लाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।
#JaunpurLive : तालाब में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत, परिजनों मे मचा कोहराम


प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी समीर (11)पुत्र सूरज व रंजीत (9)पुत्र पंचम बीर (10) पुत्र दिनेश बुधवार की शाम तकरीबन एक बजे घर से जानवर चराने  गांव केसमीप स्थित बुढुपुर मे बने तालाब मे नहाने लगे नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनो ने कोतवाली पुलिस को  सूचना देकर उपचार के लिए सामुदायीक स्वास्थ केद्र मे लाया गया जहां चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार वप्रभारी निरिक्षक धरमवीर सिंह ने परिजनो को सांत्वना देकर शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गाया।

Post a Comment

0 Comments