शाहगंज /जौनपुर । नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित मार्ट के समीप टेंपो की चपेट में आने से बाइक व स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित मार्ट के समीप बुधवार की दोपहर टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार शिव बचन (55) रामनाथ निवासी ठकठौलिया व स्कूटी सवार उर्वशी (14) पुत्री अमित निवासी आजमगढ़ रोड गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।