शाहगंज/जौनपुर । नगर के चूड़ी मोहल्ले मे मामुली विवाद को लेकर मनबढ़ बेटे ने अपनी मां बाप व बहन को पीटकर घायल कर दिया। पिड़िता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के चूड़ी मोहल्ला निवासी रामलगन अग्रहरी (70)पुत्र स्व हीरालाल अग्रहरी व सुदामा (64) पत्नी रामलगन व शात्ति (25) पुत्री राम लगन को घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर हुए विवाद मे बेटे ने अपने मां बाप व बहन को पिटकर घायल कर दिया पिड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।