#JaunpurLive : कोविड वैक्सीनेशन में अब पहले से नहीं करवाना पड़ेगा ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन

#JaunpurLive : कोविड वैक्सीनेशन में अब पहले से नहीं करवाना पड़ेगा ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन
जौनपुर । उपजिलाधिकारी, सदर नितीश सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग, कोविड वैक्सीनेशन के सम्बंध में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय उपजिलाधिकारी सदर में आहूत की गई। 01 जुलाई 2021 से सभी वार्डों में 18 प्लस और 45 प्लस की उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीनेशन में अब पहले से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा। लाभार्थी को अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना होगा। यह वैक्सीनेशन कलस्टर बनाकर 4 - 4 वार्ड में एक साथ किया जाएगा और प्रत्येक वार्ड में दो दिन चलेगा। इसी प्रकार संचारी रोग के रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका को माइकिंग, साफ सफाई तथा वाल पेंटिंग के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ धर्मेश, डॉ गजेंद्र, नीतीश कुमार, आलोक यादव, अर्बन कॉर्डिनेटर प्रवीन पाठक, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, शिक्षा विभाग से  एबीएसए नगर संजय यादव, यूनिसेफ से बीएमसी बेबी टीना, आईसीडीएस से सीडीपीओ नगरीय मनोज वर्मा ने प्रतिभाग किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534