#JaunpurLive : मनमुटाव से टूटे रिश्ते को फिर से किया एक

#JaunpurLive :  मनमुटाव से टूटे रिश्ते को फिर से किया एक


जौनपुर । महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह व बबिता, वन स्टॉप सेंटर की केश वर्कर कविता वर्मा द्वारा 21 जून 2021 को एक दंपत्ति को सुलह समझौते के द्वारा किया एक, 181 पर कॉल के माध्यम से आया था यह प्रकरण दो साल से था उनके रिश्ते में अनबन, पीड़िता व उनके पति को तीन बार काउंसिलिंग के लिए सेंटर पर बुलाया गया, उन्हें समझाया गया, कई बार प्रयास करने के पश्चात तीसरे बार मे उनके रिश्ते में सुधार हो गया। आज व दंपत्ति खुशी से अपने परिवार में अपने बच्चों के साथ गयी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534