Adsense

#JaunpurLive : विपक्षी पर टेम्पो और पैसा दोनों लेने का आरोप

#JaunpurLive : विपक्षी पर टेम्पो और पैसा दोनों लेने का आरोप


तेजी बाजार, जौनपुर । क्षेत्र के मुंह कुचा गांव के रहने वाले मनोज कुमार प्रजापति का आरोप है कि केवटली निवासी कमलेश सोनी इनका टेंम्पो और पैसा दोनों ले लिए हैं मांगने पर भाग जाने को कहते हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार मुंह कुचा ग्राम निवासी मनोज कुमार प्रजापति बीते 4 फरवरी 2020 को एक लाख साठ हजार पर टेम्पो लेन-देन की बात तय हुई थी बीस हजार देकर कमलेश निवासी केवटली से टेंम्पो ले आए थे बाकी का पैसा थोड़ा-थोड़ा देने की बात कही गई थी आधा पैसा लगभग मनोज दे चुके थे । मनोज कुमार प्रजापति थाना महाराजगंज में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीते 14 अप्रैल 2021 को धोखे से कमलेश टेम्पो अपने घर ले आए उसी दिन मनोज के चाचा की मृत्यु हुई थी उनका कहना है कि दाह संस्कार के बाद जब यह घर आए तब वे अपनी टैम्पो मांगने गए तब गाड़ी देने से विपक्षी मना कर दिया जिसका नंबर UP 62 BT4931 है। तब से प्रार्थी दर-दर न्याय के लिए भटक रहा है।

Post a Comment

0 Comments