खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पिलकिछा में प्रदेश सचिव रामराज निषाद के लड़के की शादी में शामिल होने आये निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अभी से कमर कस लें। उन्होंने अपना बूथ सबसे मजबूत फार्मूले पर बल दिया और बूथ व सेक्टर कमेटी गठन करने का निर्देश दिया। प्रदेश प्रभारी इं. श्रवण निषाद ने कहा कि अगर हम बूथ जितने में कामयाब हुए तो निश्चित रूप से 2022 में हमारी ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आयें। पूरी ईमानदारी से कार्य करें। प्रदेश सचिव रामचंद्र निषाद ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमरनाथ केवट, चंदेश निषाद, बैजनाथ केवट, अमरजीत निषाद, बेचन केवट, मनीराम, रायसाहब, राम सागर, रविन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।
#JaunpurLive : आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अभी से कमर कस लें कार्यकर्ताः रविंद्र मणि निषाद
byNaya Sabera Network
-