नया सबेरा नेटवर्क
चिलचिलाती धूप में पूरी बस्ती में खड़े होकर भोजन का पैकेट बंटवाया
दो बच्चों का आधार कार्ड बनते ही शेष धनराशि की एफडी दी जाएगी
जौनपुर। सरायाख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में अनाथ हुए छह बच्चों के नाथ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह शुक्रवार को सेवा भारती की प्रेरणा से चिलचिलाती धूप में घर जाकर चार बच्चों को ढाई लाख की एफडी सौंपी। दो बच्चों का आधार कार्ड न बन पाने के कारण उन्हें नहीं दिया जा सकता। जैसे ही उन दोनों बच्चों को आधार कार्ड बनेगा वैसे ही उतनी ही धनराशि की एफडी दोनों बच्चों को दी जाएगी। कुल मिलाकर तीन लाख 75 हजार की आर्थिक मदद इन बच्चों को दी जाएगी। इस दौरान पूरी बस्ती बस्ती में भोजन का पैकेट भी बांटा गया।अनाथ बच्चों के नाथ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह जैसे ही उन अनाथ बच्चों के घर पहुंचे वैसे ही उन मासूमों को लगा की मेरे घाव पर मरहम लगाने वाले और हम लोगों के माता पिता बन कर मदद के लिए आ गए। उन्होंने उन चार बच्चों के हाथों में ढाई लाख की एफडी दिए तो बच्चे एकटक उनकी तरफ देखते ही रह गए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इन अनाथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा उनके पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाई जाएगी। अगर कोई बच्चा बाहर जाकर पढ़ना चाहेगा तो उसे हास्टल में ररख कर पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बच्चों तथा उनके करीबियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि उनकी टीम बराबर आकर उनका हाल चाल लेती रहेगी और जो भी आवश्यकता पड़ेगा उसकों पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर काशीप्रांत के कार्यवाह मुरलीपाल ने कहा कि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह जनपद में गरीबों, बेसहारों के मसीहा है।
वह गरीबों के लिए जनपद में आस की किरण बन कर उभरे हैं। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह, रूपेश सिंह रघुवंशी, पूर्व सभासद मुकेश सिंह, मिंटू पाठक, आरएसएस के रामप्यारे यादव, प्रेमचंद्र शु्क्ला, रवींद्र कुमार सिंह, नरेंद्र पांडेय,सत्य प्रकाश सिंह, बबलू दुबे, प्रधान थानेदार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vO1tx4
Tags
recent