नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ साथी शिवशंकर साहू के निधन पर जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने शनिवार को तड़के नगर के मधारे टोला स्थित सेंटर पर शोकसभा किया। अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में बताया गया कि पूर्व उपाध्यक्ष श्री साहू 40 वर्ष तक समाचार पत्र बांटने का काम किये। पिछले 5 वर्ष से वे कैंसर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। बीती रात नगर के मल्हनी पड़ाव के पास स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके एकमात्र पुत्र शरद साहू ने दी। शोकसभा में उपस्थित साथियों ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में राम स्वारथ मौर्य, गंगा राम निषाद, अखिलेश मौर्य, मंगरू मौर्य, विजय शर्मा, राम दुलार मौर्य, मो इलियास, पवन साहू, अवधेश मौर्य, रमेश मौर्य, बबलू मौर्य, कुलदीप साहू, संतोष मौर्य, मनीष मौर्य, सर्वेश मौर्य, सप्पू मौर्य, समर बहादुर पाल, गुलफाम, फूलचंद्र मौर्य, अनिल मौर्य, राजेश गौड़, राजकुमार गौतम, गप्पू मौर्य सहित तमाम समाचार पत्र विक्रेता बंधु के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों के अभिकर्ता भी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pM8Anr
Tags
recent