नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सप्ताह भर से बिजली की आंख मिचौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। महज पांच मिनट के लिए बिजली आती है तो घंटे भर के लिए गायब हो जाती। इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से आजिज़ आकर कई उपभोक्ताओं ने उ.प्र. पॉवर कार्पोरेशन के चेयरमैन से शिकायत की। जिसका संज्ञान लेकर उ.प्र. पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के हेड क्वार्टर को समस्या के निस्तारण हेतु आदेशित किया। चेयरमैन के द्वारा समस्या का संज्ञान लेने पर विस्तृत जानकारी के लिए पावर कार्पोरेशन के कंट्रोल रूम से श्यामजी के पास फोन आया और तुरंत सक्षम अधिकारी को लाइन पर लेकर समस्या के निस्तारण का आ·ाासन देकर काल होल्ड कर दिया गया। मज़े की बात है कि कंट्रोल रूम ने जेई एवं एसडीओ को कई बार फोन किया। लेकिन कंट्रोल रूम का फोन अधिकारियों ने रिसीव नहीं किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब उक्त अधिकारी अपने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम का फोन रिसीव नहीं करते तो आम जनमानस के फोन को रिसीव करने का सवाल ही नहीं उठता। फिलहाल कंट्रोल रूम ने जल्द ही समस्या के निस्तारण होने का आ·ाासन दे कर थोड़ा समय देने की बात कही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pFdOSa
Tags
recent