नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार और मुंबई कंट्रोल अखबार के सम्पादक ब्रह्मजीत सिंह की माँ सिताबी कतवारू सिंह का निधन 29 जून की सुबह हो गया। जनपद जौनपुर अंतर्गत ग्राम-पोस्ट खलीलपुर की मूलनिवासी श्रीमती सिंह अपने पीछे तीन पुत्र, तीन बहुये, तीन पौत्र, तीन पुत्री, दो पौत्र वधुओं का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 7 जुलाई को शुद्धक और 11 जुलाई को त्रयोदशी कार्यक्रम निश्चित है। अतएव समस्त परिजनों से सादर प्रार्थना है कि कार्यक्रम में आकर परम् पूज्य दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hkwYsG
0 Comments