Adsense

कोरोना से बचने के लिये आयुर्वेद औषधि का करें सेवनः डा. कमल रंजन | #NayaSaberaNetwork

कोरोना से बचने के लिये आयुर्वेद औषधि का करें सेवनः डा. कमल रंजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. कमल रंजन ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आयुर्वेदिक औषधि से बनी दवाओं का सेवन करें तो कोरोना के लक्षण कभी नहीं दिखेंगे। डा. रंजन ने बताया जनपद में कुल 36 आयुर्वेदिक चिकित्सालय व 9 यूनानी चिकित्सालय हैं। हमारे केंद्रों पर आयुर्वेद दवायें जैसे आयुष 64 सशमनी वटी, अणु तेल, सुदर्शन जैसे तमाम औषधि निःशुल्क वितरण किये जा रहे हैं। औषधि केंद्रों पर जाकर औषधियों को लेकर सेवन करें। सुबह 8 से 9 बजे तक आयुष कवच ऐप के माध्यम से लोगों को योग सिखाया जा रहा है। ऐप पर ही डाक्टरों के नम्बर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत परेशानी होती है तो उन नंबरों पर डाक्टरों से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जूम ऐप के माध्यम से मनाया जायेगा।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vL9P8I

Post a Comment

0 Comments