नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. कमल रंजन ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आयुर्वेदिक औषधि से बनी दवाओं का सेवन करें तो कोरोना के लक्षण कभी नहीं दिखेंगे। डा. रंजन ने बताया जनपद में कुल 36 आयुर्वेदिक चिकित्सालय व 9 यूनानी चिकित्सालय हैं। हमारे केंद्रों पर आयुर्वेद दवायें जैसे आयुष 64 सशमनी वटी, अणु तेल, सुदर्शन जैसे तमाम औषधि निःशुल्क वितरण किये जा रहे हैं। औषधि केंद्रों पर जाकर औषधियों को लेकर सेवन करें। सुबह 8 से 9 बजे तक आयुष कवच ऐप के माध्यम से लोगों को योग सिखाया जा रहा है। ऐप पर ही डाक्टरों के नम्बर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत परेशानी होती है तो उन नंबरों पर डाक्टरों से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जूम ऐप के माध्यम से मनाया जायेगा।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vL9P8I
0 Comments