नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पतरही चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसौरी के बने पंचायत भवन के समीप दलित बस्ती में रामजतन राम को नही मिला पीएम आवास योजना व शौचालय का लाभ बता दें कि पीड़ित युवक का घर एक साल पहले बारिश में गिर गया था पीड़ित युवक का कहना है कितने बार ग्राम प्रधान के यहाँ चक्कर लगाया लेकिन ग्राम प्रधान आस्वासन देते रहे पीड़ित युवक को शौचालय का लाभ भी नही मिला जिससे पीड़ित का परिवार शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर है। गौरतलब हो कि बिसौरी दलित बस्ती में कई पात्र लोगों को आवास एवं शौचालय का लाभ नही मिला है।जिससे लोगों को बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैसरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए यह योजना चलाई जा रही है, लेकिन पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाना बड़ी चुनौती है। केंद्र और प्रदेश सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर योजना के विस्तार करने की बात करती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और बयां कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की अनदेखी के कारण कई पात्र लोग योजना से वंचित हैं।तस्वीरों में आप देख सकते हैं पीड़ित का मकान गिरा हुआ पीड़ित किसी तरह परिवार को लेकर कच्चे मकान में रहने को मजबूर है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35pe7an
Tags
recent