नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में छ: लोग घायल हो गए। चिकित्सक ने तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मडि़याहूं कोतवाली के बेलवा गाँव निवासी अखिलेश कुमार 21 पुत्र लालबहादुर उसी गाँव के मनीष गौतम 19 पुत्र सूबेदार और मछलीशहर नगर के कृपाशंकर निवासी बलराम 20 वर्ष गुरु वार सुबह तीनो एक ही बाइक से मछलीशहर से बेलवां जा रहे थे। तीनो कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौराहे के निकट पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों गिर पड़े। राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने बलराम की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी प्रकार मीरगंज थाना क्षेत्र के शशिकला 34 पत्नी विनोद तिवारी निवासी अलापुर मीरगंज बाइक से बंधवा बाजार आयी थी। वहाँ से लौटते समय गाँव के निकट वह भी बाइक से सड़क पर गिर गई। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी लाया गया जहाँ से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी तरह सिकरारा थाना क्षेत्र के तोफापुर गाँव निवासी पवन कुमार 23 सुबह सड़क पर टहलने निकले थे अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। उनका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अल्फेपुर गाँव निवासी शेखर कुमार 25 भी निजी कार्य से मछलीशहर आये थे जहाँ उन्हें भी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TIyInz
Tags
recent