Adsense

" मैनाज़ लघु चित्र शैली से प्रेरित हैं" | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मैनाज़ के कैनवास पर अवध के नवाबों और अंग्रेजों का इतिहास।
आर्ट टॉक के 8वें एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में लखनऊ से मैनाज़ बानो रहीं।
अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस - आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं  विज़िट का 8वाँ एपिसोड रविवार 27 जून को सम्पन्न।
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 8वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 27 जून 2021 को किया गया । इस एपिसोड में अतिथि कलाकार के रूप में लखनऊ उत्तर प्रदेश से महिला कलाकार मैनाज़ बानो थीं। 
 लखनऊ की युवा कलाकार मैनाज़ बानो ने ओपन स्पेसज़ के आठवें संस्करण में अपनी कला तथा कला शैली को साझा किया। अस्थाना आर्ट फोरम द्वारा आयोजित ज़ूम मीटिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी के कला विभाग के प्राध्यापक आलोक कुशवाहा जी विशेष अतिथि थे। दिल्ली के कलाकार एवं क्यूरेटर अक्षत सिन्हा ने मीटिंग का संचालन किया। मैनाज़ ने बातचीत के दौरान अपनी कला तथा कला शिक्षा की प्रथम प्रेरणा का श्रेयअपनी माता को दिया। १२ साल की उम्र में ही उन्होंने कला के प्रति अपने रुझान को महसूस किया, जिसे उनके परिवार ने न सिर्फ सराहा बल्कि उनका प्रोत्साहन भी किया। मैनाज़ लघु चित्र शैली से प्रेरित हैं तथा उनके कैनवस में अवध के नवाबों और अंग्रेजों के कार्य भार एवं इतिहास को देखा जा सकता है। मीटिंग में उनके कई नए-पुराने काम साझा किए गए जिन्हें सभी ने बहुत सराहा। उनकी कार्यशैली को भी और उनकी दक्षता को भी। लखनऊ ललित कला अकादमी स्टूडियो जहां मैनाज़ कार्यरत हैं, के करोना काल में बंद होने के कारण, वह एक कमरे को  किराए पर लिया है जहां पर उन्होंने अपने नए काम भी दिखाए। मीटिंग में कई देश-विदेश के कलाकारों के अलावा कला शिक्षकों ने भी भाग लिया। सभी ने मैनाज़ बानो की भरपूर तारीफ की साथ ही आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया।
" मैनाज़ लघु चित्र शैली से प्रेरित हैं" | #NayaSaberaNetwork









  कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि मैनाज़ बानो मूलतः लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। इनकी कला शिक्षा लखनऊ महाविद्यालय से पूरी हुई है। पिछले 10 वर्षों से समकालीन कला में एक सक्रिय युवा चित्रकार के रूप में अपने आप को स्थापित कर रहीं हैं। मैंनाज़ बानो दृश्य कलाकार है और इनकी कला समग्र रूप से समकालीन लघु चित्रकला ( मिनिएचर आर्ट ) है। मैनाज़ के चित्र जो मुगल संस्कृति और उनकी वास्तुकला से प्रभावित है। मैनाज़ सामाजिक रूप से अधिक चिंतित है और वह अपनी कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता प्रस्तुत करती हैं। मैनाज़ ने आज से नौ साल पहले अपने कला के लिए केंद्रीय विद्यालय की जॉब भी छोड़ दी और आज समकालीन कला में अपनी विशेष योगदान के लिए उत्तर प्रदेश में एक पहचान बनाई जा रही हैं। इनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी देश और विदेशों में भी लग चुकी हैं। भारत मे होने वाले सबसे बड़े आर्ट फेयर में भी मैनाज़ के कृतियाँ प्रदर्शित हो चुकी हैं। ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार, सीमा अवार्ड कोलकाता साथ ही अनेको पुरस्कार से सम्मानित भी हुई हैं। इनकी कलाकृतियां बहुत सी स्थानों पर संग्रह में भी हैं। मैनाज़ एक युवा और सक्रिय कलाकार हैं। अपनी कला के प्रति समर्पित हैं।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना 
आर्टिस्ट एंड क्यूरेटर 
लखनऊ
7011181273, 9452128267


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TeAoVH

Post a Comment

0 Comments