नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने घर पर मौजूद महिला को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के चन्द्रशेखर व सुरेंद्र यादव में काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह दोनों पक्षो में गाली गलौज शुरू हो गया। उसी दौरान सुरेंद्र यादव, मनोज और विकास चन्द्रशेखर के द्वार पर पहुंचकर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें चन्द्रशेखर की पत्नी रीमा घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रीमा को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। तहरीर मिलती है तो अवश्य कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zkWGFy
0 Comments