नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर मुंबई व ठाणे,नवी मुंबई के वरिष्ठ कवि,गीतकार,पत्रकार, समाजसेवी,साहित्यसेवी विनय शर्मा दीप छंद,सवैया,गीतों के बादशाह कहे जाते हैं जो कि महानगर में साहित्य संस्थानों व कोविड-19 के कारण विगत दो वर्षों से आनलाइन कविगोष्ठी, कवि सम्मेलन,एकल काव्यपाठ चल रहा है,जिसके सहभागी दीप देश के सभी साहित्यिक पटलों पर छाये हुए हैं।विनय शर्मा दीप को साहित्य क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनकी प्रतिभा को देखते हुए कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।इसी श्रृंखला में 'कुछ बात कुछ जज्बात कवि मंच' पादरी बाजार, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश के संस्थापक आदरणीय संजय निराला जी के आमंत्रण पर गुरूवार दिनांक 17 जून 2021 को विनय शर्मा दीप का भव्य एकल काव्यपाठ हुआ।जिसमें पटल पर उपस्थित सभी साहित्यकारों,श्रोताओं व दीप के संबंधियों ने लाइक,कमेन्ट,शेयर हौसला अफजाई करते हुए दीप को गौरवान्वित किया।अंत में कुछ बात कुछ जज्बात कवि मंच के संस्थापक संजय निराला,राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार चंद्र प्रकाश गुप्त,मंच संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार जय प्रकाश शर्मा, भास्कर सिंह माणिक,प्रकाश चंद्र पराशर,महामंत्री राघवेन्द्र कौशल चिंगारी एवं पटल व्यवस्थापक मनोहर सिंह चौहान ने दीप जी को साहित्य के प्रति समर्पण भाव और उत्कृष्ट रचना धर्मिता को देखते हुए ' साहित्य गौरव ' सम्मान देकर सम्मानित किया।
उक्त सम्मान पाने पर दीप जी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साहित्य संस्थाओं,सामाजिक संगठनों, पत्रकारिता जगत के बंधु व उनके संबंधियों ने शुभकामनायें दी है।
एकल काव्यपाठ में दीप जी ने देशवासियों को संदेश के रूप में मुक्तक रखे-
ज़मीं से प्यार करना और रज चंदन सदा करना।
सुखी हों सब दिलों में रख मुहब्बत तुम दुआ करना।।
किसी को चोट ना पहुंचे ये कोशिश दीप करना तुम।
है जीवन चार दिन का ये,गुंमा क्यूँ फिर भला करना ।।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gJKRQR
Tags
recent