नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव के पास मंगलवार अपराह्न लगभग ढाई बजे मन्दिर के पुजारी का रु पयों से भरे टीन के डिब्बे की चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार प्रान्त के नवादा जनपद के पकरी बरवां थाना क्षेत्र स्थित लीलो गांव निवासी दीप नारायण पांडेय टीन के डिब्बे में रूपये रखकर सायकिल से जौनपुर जा रहा थे कि उक्त स्थान पर उसे चार युवक मिल गये और उसके साथ गांजा पीने के बाद रूपयों से भरा टीन गायब कर दिए। टीन गायब देखकर पीडि़त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बुधवार को उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व राम नारायण गिरी तथा हेड कान्स्टेबल अतीक अहमद व कांस्टेबल विजय अग्रहरि तथा विजय सिंह के साथ चोरी करने वाले अभियुक्त अरविंद कुमार दूबे उर्फ चाण्डाल पण्डित पुत्र देवी प्रसाद निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर को चोरी के रु पयों से भरे डिब्बे व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vSTnTc
0 Comments