नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अनुराग पाण्डेय एडवोकेट को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद पर निर्वाचित होने से जनपद के अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिले के सिकरारा निवासी कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय के सबसे छोटे पुत्र अनुराग पांडेय को रिक्त सदस्य पद पर हुए चुनाव में निर्वाचित होने पर जनपद के लिये बड़े ही गौरव की बात है। आनन्द कुमार मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यालय प्रयागराज में हुए चुनाव में विजयी घोषित किये जाने की सूचना जिले के अधिवक्ताओं को जैसे ही लगी वह प्रसन्न हो गये। इस दौरान कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, अरुण तिवारी एडवोकेट, हर्ष कुमार पांडेय, पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, राजीव सिन्हा, ब्रृज मोहन शुक्ला, दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक, जितेंद्र पांडेय एडवोकेट आदि ने बधाई दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35p5Tz5
Tags
recent