नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में साइलेंट वर्कर पोस्टमैन को हेड पोस्ट ऑफिस कोतवाली में सम्मानित किया गया। इस दौरान पोस्टमैन श्रवण मिश्र, अजय कश्यप, बृजेश मिश्र, बांकेलाल, मोहम्मद शरीफ व विकास सोनी को अंग वस्त्र पहनाते हुए सम्मान-पत्र भेंट किया गया। श्री सेठ ने कहा कि आप सभी निरन्तर प्रत्येक मौसम में लोगों के संदेश पहुंचाने का कार्य करते हैं। आपके कार्यों को जेसीआई जौनपुर के प्रत्येक सदस्य सैल्यूट करते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने सभी पोस्टमैन का हौसला बढ़ाया। उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीआई जौनपुर संस्था द्वारा प्रत्येक महीने समाज के साइलेंट वर्कर का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर सचिव विशाल तिवारी, उत्कर्ष सेठी, पोस्टमास्टर राजकुमार यादव, पोस्टमैन ग्रुप के अध्यक्ष सभाजीत पाल, मोहम्मद शकील आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हफीज शाह ने किया। कार्यक्रम निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xbapgA
0 Comments