नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्रों की परीक्षा संबंधित मांगों को लेकर कुलसचिव महेंद्र कुमार से मिले और उन्हें 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक उद्देश्य सिंह ने कहा कि छात्रों की वाजिब मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद सदैव संघर्षरत रहती है। छात्र हित हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा विधिसम्मत है और बिना परीक्षा के किसी छात्र को प्रमोशन नहीं दिया जा सकता। खेलकूद विभाग के सचिव डा. आलोक कुमार सिंह व मुख्य अनुशास्ता डा. संतोष ने बताया कि उनकी वाजिब मांगों को कुलपति के समक्ष रखा जायेगा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। कैंपस में मास्क व थर्मल स्कैनिंग के उपरांत ही किसी का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। महाविद्यालयों में परीक्षा से पूर्व कक्षाओं का सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए व प्रत्येक कक्षाओं में सेनेटाइजर उबलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही अन्य मांगें रखी। विभाग संयोजक डेजी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन यदि इस पर शीघ्र निर्णय नहीं लेता है तो परिषद व्यापक आंदोलन को बाध्य होगी। इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, रक्षित प्रताप सिंह, पवन सोनकर, अनिकेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qGzRZa
0 Comments