नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: पिछले डेढ़ वर्षों से मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में जारी कोरोना के कहर से मची त्राहि-त्राहि के दौरान कोविड मरीजों, उनके परिजनों तथा जरूरतमंद परिवारों की मदद में पूरी तत्परता से जुटी संस्था
सोशल ह्यूमन आफ इंडिया की चेयरमैन ममता शर्मा का कहना है कि जनसेवा ही उनके जीवन का मिशन है। कोरोना संकट के दौरान मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर, वसई-विरार तथा पालघर में जरूरतमंदों को खाद्यान्न, दवाईयों समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं को निःशुल्क उपलब्ध कराने में जुटी सोशल ह्यूमन आफ इंडिया की टीम कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बावजूद लोगों को जागरूक करने के साथ ही फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि बांटने का काम निरंतर कर रही है। राकांपा की वरिष्ठ नेत्री तथा संस्था की चेयरमैन ममता शर्मा ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से जारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप तथा इसे नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लाकडाउन के चलते मध्यमवर्गीय तथा गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति नाजुक हो गई है। कोरोना की पहली लहर के दौरान सामाजिक संगठनों तथा सक्षम लोगों ने जिस जोश से लोगों की मदद की, वह जोश दूसरी लहर के दौरान नहीं दिखाई दिया। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि समाज का हर तबका आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, ऐसे में पहली लहर के बाद वाली गलती करने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि विशेषज्ञ अभी से तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। लोगों को संभलने में अभी भी लंबा समय लगने वाला है। रोजी-रोजगार, कारोबार आदि पटरी पर आने तक जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए उनकी संस्था प्रतिबद्ध है, जिसमें ममता शर्मा की अगुवाई में हीरा सिंह, रियाज खान, जितेंद्र तिवारी, धरमनाथ भगत, मुकेश निर्मल, शंकर मगरे, अनीता पंजाबी,अश्विनी सारंग, राम टोंपे, सुरेखा घुले, श्रीकांत तिवारी, पिराजी भटाने, सैयद जैरूद्दीन, सुनील तिवारी आदि युद्धस्तर पर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wcEpbL
Tags
recent