नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय अधिवक्ता समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी तक कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है। माननीय उच्च न्यायालय में भी और उनके अधीनस्थ न्यायालय में फिजिकल सुनवाई नहीं हो सकी। ऑनलाइन वर्चुअल सुनवाई हो रही है लेकिन तहसील शाहगंज में ऑनलाइन वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था नहीं है। कोविड 19 एक महामारी है जिसके कारण काफी अधिवक्ता अपनी जान भी गंवा चुके हैं इसलिए फिजिकल सुनवाई न्यायालय में किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। पूर्ण रूप से कोरोना काल समाप्त होने या वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था होने तक न्यायिक कार्य किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था न होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। संचालन समिति के महामंत्री लाल चंद गौतम एडवोकेट ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pPqFkw
Tags
recent


