Adsense

“कोरोना नियमो के पालन के साथ मना मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन” | #NayaSaberaNetwork

“कोरोना नियमो के पालन के साथ मना मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन” | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
यूपीवाले बहुत लकी हैं...हमारे अभिभावक मुख्यमंत्री योगी हैं-पुष्पेन्द्र
जौनपुर। जनपद के युवा भाजपा नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस कार्यक्रम का सादगीपूर्ण आयोजन करियांव-मीरगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय गंगा-यमुना सदन परिसर में किया,जहाँ कोरोना नियमो का भी विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु हेतु गुरुदेव स्वामी अड़गड़ानंदजी महाराज की कालजयी कृति यथार्थ गीता का पाठ भी कोतवलिया डीहबाबा के ब्रह्मचारी संत उमेश महराज के श्रीमुख से किया गया।
जन्मदिवस कार्यक्रम में जनसेवक पुष्पेन्द्र ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर आयसोलेशन में रहते हुए भी कर्मयोगी मुख्यमंत्री ने विडियो कॉनफ़्रेंसिंग व फ़ोन वार्ता के ज़रिए अपने मंत्रियों-अधिकारियों के ज़रिए सूबे की जनता का जायज़ा लेते रहे और उनके समुचित देख-रेख हेतु निरंतर निर्देश भी देते रहे।
कोरोना मुक्त होते ही आराम-विश्राम की जगह मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा में फिर से दिनरात लग गए।
भाजपा नेता पुष्पेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता की मृत्यु पर मुखाग्नि देने व अंत्येष्टि तक में शामिल होने उत्तराखण्ड नहीं गये अपितु कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे प्रदेश की 24करोड़ जनता की सेवा-देखभाल का निर्णय कर अपना राजधर्म निभाया।
जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि हम यूपी वाले बहुत लकी हैं,जो हमें अभिभावक स्वरूप एक कर्मयोगी मुख्यमंत्री मिले हैं।देशव्यापी सर्वे में योगी को लगातार चौथी बार भारत का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर हम प्रदेश वासियों को बहुत गर्व की अनुभूति होती है।
*मुख्यमंत्री के सादगीपूर्ण जन्मदिवस कार्यक्रम में सीमित संख्या,सोशल डिसटेंसिंग व *
कोरोना नियमो का पालन भी बखूबी किया गया।
समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन विशेष पर खाद्यान्न,अंगवस्त्र,मास्क-फ़ेसकवर व सेनेटाइज़र तथा मानव धर्म शास्त्र यथार्थ गीता का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पूर्व निदेशक गिरिजा शंकर तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सेठ,सर्वोदय विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष सिंह,समाजसेवी जज सिंह अन्ना,समेत करियांव गाँव की नव निर्वाचित प्रधान आशा देवी मौजूद रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fVX9qe

Post a Comment

0 Comments